कॉल सेंटर संचालक को धमकाने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 7 पर मुकदमा

कॉल सेंटर संचालक को धमका कर 50 लाख मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज।।
7 कथित पत्रकारों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।।
मेहुवाला स्थित सेटअप किए जा रहे कॉल सेंटर में पहुँचे थे महिला सहित 7 कथित पत्रकार।।
फर्जी कॉल सेंटर बता कर बंद करवाने के साथ ही संचालक को वीडियो वायरल करने की दे रहे थे धमकी।।
समझौते के तौर पर कॉल सेंटर संचालक से कर रहे थे 50 लाख की मांग।।
जानकारी के मुताबिक घंटो बहस के बाद 5 लाख में तय हुई थी डील।।
पैसा न देने पर कॉल सेंटर में मौजूद लोगों से मारपीट का भी आरोप।।
कॉल सेंटर संचालक यश शर्मा ने दी थी लिखित शिकायत।।
मेहुवाला स्थित मकान को किराए पर ले आकाश शर्मा और विशाक नायर के साथ मिलकर खोला था कॉल सेंटर।।
अमन कुमार (न्यूज़ बदलाव पोर्टल)सलमान (न्यूज़ ट्रू मीडिया)परवेज अंसारी,सोनिया बालियान(राईसिंग पोस्ट)बॉबी (इंडिया न्यूज पोर्टल)रोहिना(खबर 24)




