देहरादून।।
नशे के खिलाफ अगस्त माह में दून पुलिस ने की कार्यवाही।।
एक माह में NDPS के 64 मुकदमे किये गए दर्ज।।
नशे के कारोबार में लिप्त 71 नशा तस्करों की गई अरेस्टिंग।।
एक महीने के भीतर बड़े मात्रा में मादक पदार्थो की गई बरामदगी।।
2 किलो 115 ग्राम चरस,407 ग्राम स्मैक तो 42.655 ग्राम गांजा।।
4500 नशीले इंजेक्शन,280 कैप्सूल,111 ग्राम हेरोइन की हुई बरामदगी।।
लगातार स्कूल कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभावों से किया जा रहा जागरूक।।
पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र ने पुलिस लाइन में अथिनस्थों के साथ की बैठक।।
बैठक में SOG प्रभारी नदीम अतहर, साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र शाह सहित सभी थानों के दारोगा भी रहे मौजूद।।
भविष्य में भी नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए बनाई गई योजना।।
नशा मुक्ति केंद्रों का भौतिक सत्यापन,हुक्का बार पब स्नूकर में रेंडमली की जाएगी छापेमारी।।
More Stories
नव वर्ष की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाने देर रात पहुंचे SSP
दून अस्पताल में एक सप्ताह और मुफ्त होंगे आंखों के ऑपरेशन,शिविर समापन पर प्राचार्य ने की घोषणा
नए साल के जश्न में तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे कप्तान