उत्तराखंड
केदारनाथ निरीक्षण के लिए पहुँचे इस अधिकारी की हेलीकॉप्टर के पंखों की चपेट में आने से मौत

केदारनाथ में हुआ दर्दनाक हादसा एक कि मौत।।
हेलीकॉप्टर पंखों की चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा।।
युकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हुई मौत।।
जानकारी के मुताबिक केदारनाथ निरीक्षण के लिए हेलीपेड पर पहुंचे थे सैनी।।
क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ हेलीपेड पर आए थे अमित सैनी।।
हेलीकॉप्टर से उतरते वख्त अचानक पंखों की चपेट में आने से हादसा।।
कैसे और किन कारणों से हुआ हादसा की जा रही मामलें की जांच।।




