देहरादून।।
कुछ ही घंटे की बरसात से राजधानी हुई जलमग्न।।
सिटी और देहात इलाकों में जमकर हुई बरसात।।
मसंदावाला गाँव को बिलासपुर काण्डली से जोड़ने वाला एक मात्र संपर्क मार्ग पर आया मलबा।।
मलबा आने से संपर्क मार्ग हुआ पूरी तरह छतिग्रस्त,सड़क पर हुए गड्ढे।।
आवाजाही पूरी तरह बाधित,कई घरों में भी घुसा मलबा।।
ग्रामीणों का आरोप लंबे समय से कर रहे माँग जिम्मेदार अधिकारियों ने नही ली सुध।।
सिटी क्षेत्र में भी नदी नाले उफान पर,रिहायसी इलाकों में घुसा बरसाती पानी।।
More Stories
पूर्व में बेची जा चुकी भूमि पर विवाद करने पहुंची 2 महिलाओं सहित 4 पर मुकदमा
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन की खास तैयारियां
धारचूला में लैंडस्लाइड होने से हाइवे बाधित सड़क के दोनों तरफ फसें वाहन