धामी सरकार द्वारा बनाए गए धर्मांतरण कानून का प्रदेश में दिखने लगा असर,UDN में पहला मुकदमा दर्ज

सीएम धामी के द्वारा बनाए गए धर्मांतरण कानून का प्रदेश में दिखने लगा असर।।
धर्मांतरण कानून के तहत उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में पहला मुकदमा हुआ दर्ज।।
धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार ने बनाया था ये सख्त कानून।।
ताकि जबरन धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर लगाई जा सके रोक।।
पीड़िता ने SSP मंजुनाथ टीसी से लगाई थी न्याय की गुहार।।
मामलें की गंभीरता देख SSP उधमसिंहनगर ने लिया संज्ञान, बाजपुर पुलिस को दिए कार्यवाही के निर्देश।।
बाजपुर थाना में पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ धर्मांतरण कानून के तहत मुकदमा दर्ज।।
पीड़ित पत्नी का आरोप समर नाम के युवक ने शादी से पहले खुद को बताया था हिन्दू।।
शादी के बाद युवती के सामने आया सच,पति समर निकला मुस्लिम युवक।।
झूठ पकड़े जाने पर पति ने युवती को अपने धर्म के अनुसार पूजा प्रार्थना करने की आजादी देने की कही थी बात।।
बावजूद पति समर और ससुराल वालों ने पूरी तरह मुस्लिम रीति रिवाजों को अपना गौमांस खाने का बनाया दबाव की मारपीट।।
मामलें की गंभीरता देखते हुए SSP मंजुनाथ टीसी ने बाजपुर थाना पुलिस को प्रभावी विवेचना के दिए निर्देश।।




