
राजधानी के जीएमएस रोड पर फायरिंग की सूचना।।
सड़क किनारे खड़े कार सवार युवकों पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग।।
सड़क किनारे खड़ी कार पर असलहे और डंडों से किया हमला।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस।।
जानकारी के मुताबिक अपने दोस्त के जन्मदिन से आ रहे थे कर्णी सेना के कार्यकर्ता।।
हमलावर बदमाशों की तलाश में जुटी बसन्तविहार थाना पुलिस।।
बसन्तविहार थाना क्षेत्र के GMS रोड की बताई जा रही घटना।।



