उत्तराखंड
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के करीबी को उत्तराखंड STF ने भारत नेपाल बॉर्डर से किया अरेस्ट

उत्तराखंड STF का एक और बड़ा धमाका।।
अंडरवर्ड डॉन छोटा राजन का करीबी दीपक सिसौदिया अरेस्ट।।
भारत नेपाल बॉर्डर से उत्तराखंड STF ने दीपक सिसौदिया को किया अरेस्ट।।
2011 में मुंबई के मशहूर पत्रकार जे. डे की हत्या के मामलें में उम्रकैद की काट रहा था सजा।।
जनवरी 2022 में पैरोल पर आने के बाद से ही था फरार, देश की कई एजेंसियो को थी तलाश।।
फरार होने के बाद 25 हजार का इनामी था गैंगस्टर दीपक दलवीर सिसौदिया।।
मुम्बई की अमरावती सेंट्रल जेल से पेरोल पर रिहा होकर पहुचा था हल्द्वानी।।
हल्द्वानी पहुंचने के बाद हो गया था अंडरग्राउंड,नेपाल में छिपे रहने की थी संभावना।।




