
जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ISWM की आवंटित भूमि पर चारदीवारी के दौरान विरोध प्रदर्शन।।
स्थानीय लोगों ने चारदीवारी करने पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम का किया विरोध।।
मौके पर काम कर रही जेसीबी पर किया गया पथराव की तोड़फोड़।
सरकारी काम काज में बाधा डालने वाले 150 महिला पुरषों पर मुकदमा दर्ज।।
30 महिलाओं और 23 पुरषों को 151 में किया अरेस्ट।।
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के लालपानी इलाके की घटना।
सरकारी काम काज में बाधा डालने वालो के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही..




