देहरादून
देखिए दून SSP दलीप सिंह कुँवर ने देर रात क्यों लगाई थानेदारों और अधीनस्थ अधिकारियों की चौपाल

देहरादून
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर देर रात पहुंचे घंटा घर।।
घंटा घर पर ही लगाई अधीनस्थ अधिकारियों और थानेदारों की चौपाल।।
देर रात तक सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम लगाने के दिए निर्देश।।
सभी थानेदारों को रात भर एक्टिव मोड़ में रहने के भी निर्देश…SSP देहरादून
देर रात तक खुलने वाली दूकानों को समय से बंद कराने के निर्देश।।
कप्तान के मूवमेंट से शहर भर के चौक चौराहों पर पर मुस्तैद नजर आई पुलिस।।

सिटी के सभी थानेदारों,सीओ और एसपी सिटी रहे मौजूद।।
निर्देश देने के बाद फिर देर रात SSP खुद निकले शहर के भ्रमण पर।।
रात भर एक्टिव मोड़ में नजर आई दून पुलिस कही धरे गए हुडदंगी तो कही शराबी।।





