देहरादून
बिश्नोई गैंग का बता कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी अरेस्ट

बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाला आरोपी अरेस्ट।।
यूपी के आगरा में बैठ फोन कर दे रहा था ठेकेदार को धमकी।।
दहसत में आ पीड़ित बिश्नोई गैंग के नाम पर दे चुका था एक लाख की रंगदारी।।
कालसी पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को आगरा में किया ट्रेस।।
आगरा पहुंच कालसी पुलिस ने रकाबगंज इलाके से आरोपी मनोज को किया अरेस्ट।।
न्यायालय सीजेएम आगरा से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लाया गया दून।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने में हुई कामयाब।।
18 जनवरी को मिली कालसी थानें में मिली शिकायत पर लिया गया क्विक एक्शन।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।




