
नकल माफियाओं पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही..
ऑल इंडिया स्तर पर एम्स द्वारा आयोजित एम0डी0 परीक्षा में नकल कराते 5 आरोपी अरेस्ट।।
ऋषिकेश के बैराज रोड पर गाड़ी में बैठ कर पेपर सॉल्व करते1 पकड़े गए नकल माफिया।।
( इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पाेटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2024) की चल रही थी परीक्षा।।
परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से सॉल्व करवाने के लिए भेजा जा रहा था पेपर।।
नकल करवाने वाले डॉक्टरों द्वारा टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से ही भेजे जा रहे थे सवालों के हल।।
परीक्षार्थियों को नकल कराने में एम्स ऋषिकेश के 02 डाक्टर भी थे शामिल।।
02-02 लाख रू0 में नकल माफियाओं ने एम्स के दोनों डॉक्टरों को किया था हायर।।
अभियुक्तों के कब्जे से 03 टैबलेट, 03 मोबाइल, 02 मेडिकल संबंधी किताब व 01 लग्जरी कार टाटा सफारी बरामद।।
प्रति अभियार्थी से एम डी की परीक्षा में पास करवाने के लिए गए थे 50 लाख रुपए।।
नकल माफियाओं में शामिल अजीत की हैं तीन लैब, अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी करवाता था नकल।।
नकल करवाने की एवज में सभी से लेता था मोटी रकम।।
पकड़े गए नकल माफियाओं से मिली जानकारी को अन्य राज्यों से भी शेयर करेगी दून पुलिस।।




