देहरादून
उत्तराखंड STF ने फिर दबोचा 10 हजार का ईनामी यूपी हरियाणा पुलिस को भी थी तलाश

उत्तराखंड STF ने फिर धरा दस हजार का फरार ईनामी ।।
गौ-पशु तस्करी के मुकदमों में पिछले लंबे समय से चल रहा था फरार।।
STF ने तस्लीम उर्फ गुल्लू को सहारनपुर के गागालेड़ी से किया गिरफ्तार।।
आरोपी पर उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा में दर्ज है 15 से ज्यादा मुकदमे।।
यूपी हरियाणा पुलिस को भी थी तस्लीम उर्फ गुल्लू की तलाश।।
देहरादून की STF यूनिट ने एक माह में किया 5 ईनामी बदमाशों को अरेस्ट।।
STF के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने दी मामलें की जानकारी।।
उत्तराखंड DGP ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 2 महीने तक अभियान चलाने के दिए थे निर्देश।।




