देहरादून
नशे के खिलाफ दून SOG और पटेलनगर पुलिस की कार्यवाही,लाखों की स्मैक बरामद

देहरादून।।
नशे के खिलाफ दून SOG और पटेलनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
लाखों की कीमत की 110 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।।
तस्कर सरताज बेग बरेली का है निवासी जुटाई जा रही अन्य डीलरों के बारे में जानकारी।।
पुलिस ने एमडीडीए आईएसबीटी रोड से धरदबोचा नशा तस्कर।।
दून में बबलू नाम के व्यक्ति को सप्लाई देने आया था नशा तस्कर सरताज।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ISBT चौकी क्षेत्र का मामला।।




