देहरादून
सड़क हादसे में आज फिर मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत,चालक फरार

देहरादून
देहरादून के चकराता रोड पर फिर दर्दनाक हादसा।।
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार एक युवक की मौके पर मौत।।
दूसरे की हालत नाजुक अस्पताल में करवाया भर्ती उपचार जारी।।
मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार मौके से फरार।।
एक्सीडेंट करने वाले वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस।।
मृतक युवक की शिनाख्त के लिए भी पुलिस कर रही प्रयास।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के IMA गेट के पास हुआ हादसा।।




