उत्तराखंड
पहाड़ के साथ मैदानी जिलों में भी बरसात का कहर

देहरादून
राजधानी में भी बरसात का कहर जारी।।
कही जल स्तर बढ़ने से हो रहा जानमाल का नुक्सान तो कही गिर रहे पेड़।।
रायपुर इलाके में बरसाती नाले का जल स्तर बढ़ने से बहे दो बच्चे।।
तो बसंतविहार में मलिक चौक के पास सड़क किनारे खड़ी कार और मोटरसाइकल पर अचानक गिरा पेड़।।
सड़क पर जा रही कार भी आई चपेट में कार चालक को आई मामूली चोटें।।
पेड़ हटाने के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम।।
रास्ते पर गिरे पेड़ को हटाने की कवायत में जुटी रेस्क्यू टीम।।




