ऊधमसिंह नगर
UDN पुलिस को बड़ी सफलता,दिल्ली एयरपोर्ट से 50 हजार का ईनामी अरेस्ट

उधमसिंहनगर पुलिस ने धरदबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश।।
ईनामी बदमाश जुगराज सिंह से 30 mm की पिस्टल हुई बरामद।।
उधमसिंहनगर न्यायालय से मुलजिम छुड़ाने की साजिश में भी था शामिल।।
ईनामी बदमाश के खिलाफ उधमसिंहनगर सहित अन्य राज्यों में भी दर्ज है 42 मुकदमे।।
उधमसिंहनगर पुलिस ने 50 हजार के ईनामी जुगराज उर्फ जग्गा प्रधान को दिल्ली एयरपोर्ट से किया अरेस्ट।।
50 हजार के ईनामी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को मैन ऑफ द मंथ बनाने की संस्तुति।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के किया खुलासा




