UDN पुलिस की कैटी ने सैकिंडो में कर दिया शाकिब हत्याकांड का खुलासा

UDN पुलिस की शान कैटी ने सैकिंडो में करली हत्यारोपी की पहचान।।

स्क्वाड टीम की जांबाज कैटी ने सैकिंडो में किया हत्याकांड का खुलासा।।
बीते रोज खेत में पड़ा मिला था 21 वर्षीय शाकिब का शव।।
मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वाड की कैटी को बुलाया गया।।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मूवमेंट करने वाले संदिग्धों को कतार में किया खड़ा।।
पुलिस की पूछताछ में चचेरे भाई कासिम ने कबूल किया जुर्म।।
बीती रात पार्टी में जाने से पहले शाकिब और कासिम शराब पीने आये थे खेत में।।
शराब पीने के दौरान दोनों में हुए विवाद के बाद कासिम ने बेल्ट से दबाया था शाकिब का गला।।
पुलिस को गुमराह करने के लिए कासिम ने हत्या को हादसे में बदलने के लिए तैयार किया था क्राइम सीन।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा।।
उधमसिंहनगर की कैटी को किया जाएगा इस माह का मैन ऑफ द मंथ।।




