उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस में 1249 हेड कॉन्स्टेबल बने अपर उपनिरीक्षक

उत्तराखंड पुलिस में अपर उपनिरीक्षक बने 1249 हेड कॉन्स्टेबल।।
नए अपर उपनिरीक्षक बनने से विवेचना की गुणवत्ता में भी आएगा सुधार।।
नागरिक पुलिस में महिला पुरुष मिलाकर 360 अभिसूचना में 58 सशस्त्र पुलिस में 377,PAC में 422,MT में 23 आरमोरर 7 जबकि घुड़सवार 02 के हुए प्रमोशन।।

जबकि विभागीय कार्यवाही का 19 कर्मियों को हुआ नुक्सान नही हो सका प्रमोशन।।
वही दो वर्ष की सेवा न होने के कारण 482 हेड कॉन्स्टेबल नही हो सके प्रमोट।।
शासन से अनुमति लेने के बाद रिक्त पदों को भरने का किया जाएगा प्रयास।।
इसके साथ ही लगभग 3000 कॉन्स्टेबलों को हेड कॉन्स्टेबल पद पर जल्द की जाएगी पदोन्नति।।




