
दून पुलिस को मिली सफलता बंद घरों और दुकानों का ताला तोड़ घटनाओं को अंजाम देने वाले धरे।।
ताले लटकते घरों की रेकी कर बनाते थे निशाना।।
सुनसान जगहों पर स्थित दुकानों के भी शटर फाड़ कर दे चुके कई घटनाओं को अंजाम।।
नेहरू कॉलोनी थानाप्रभारी द्वारा घटना के खुलासे के लिए बनाई गई थी विशेष टीम।।
चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी सतबीर सिंह की टीम ने खंगाले CCTV।।
सुरागरसी और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर धरदबोचे शातिर चोर।।
18 वर्षीय जितेंद्र और 19 वर्षीय जीत सिंह को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया अरेस्ट।।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा सलाखों के पीछे।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के माजरी माफी हरिपुर नवादा में वारदात को दिया था अंजाम।।




