
क्रिकेट प्रेमी हरिद्वार पुलिस के कप्तान ने युवाओं के लिए तैयार करवाई पिच।।
6 वर्ष से लेकर सभी वर्ग के युवा हरिद्वार पुलिस लाइन में कर सकेंगे क्रिकेट की प्रैक्टिस।।
खेलों को बढ़ा देने के लिए युवा खिलाड़ियों को अपना खेल उभारने का मिलेगा मौका।।
क्रिकेट क्लब में युवा खिलाड़ियों को सिखाने के लिए मौजूद हैं कई कोच।।
SSP प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा राजस्थान के अलवर से काली मट्टी मंगवा कर तैयार करवाई गई क्रिकेट पिच।।
SSP परमेंद्र डोभाल ने पुलिस लाइन में फीता काट नारियल फोड़ कर किया गया शुभारंभ।।
खेल प्रेमियों ने हरिद्वार पुलिस कप्तान की प्रशंसा।।




