उत्तराखंड
पहाड़ से मैदान तक बरसात का कहर जारी,कही बही सड़क तो कही पुल,मलबा आने से कई सड़के बंद

सही साबित हुई मौसम विभाग की चेतावनी।।
देहरादून में शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बरसात।।

पहाड़ों पर भी देर रात से शुरू हुई बरसात का दिख रहा असर।।

कही बही सड़क,पुल, तो कई जगह जलभराव के हालात।।

बरसाती नदियों में बढ़ रहा जलस्तर, सभी से सावधानी बरतने की अपील।।

पहाड़ी इलाकों में मलबा आने से हुआ भारी नुक्सान,बही कई कारे घरों में घुसा मलबा।।
SDRF और जिलाप्रशासन मुस्तेद,आपदा,बाढ़ प्रभावित इलाकों को किया जा रहा वॉच।।




