
रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों से छेड़छाड़ का मामला।।
अधिवक्ता कमल विरमानी को झटका बेल खारिज।।
मामलें में आरोपी अधिवक्ता सहित पुलिस ने 2 आरोपियों का मांगा था PCR।।
CJM न्यायालय ने SIT को अधिवक्ता कमल विरमानी और रोहतास का दिया रिमांड।।
पुलिस की अर्जी पर CJM न्यायालय ने 2 दिन का दिया पुलिस कस्टडी रिमांड।।
पुलिस कस्टडी में आरोपियों से संबंधित मामलें में की जाएगी पूछताछ।।
हाई प्रोफाइल मामलें किन किन लोगों की है मिलीभगत जुटाई जाएगी जानकारी।।
CJM न्यायालय में बार एसोसिएशन ने भी रखा अपना पक्ष।।




