हरिद्वार
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रचा था पति का हत्याकांड,हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा

प्रेमी संग मिलकर रचा था पति का हत्याकांड।।
पति हेमेंद्र ने पत्नी और प्रेमी को देख लिया था आपत्तिजनक हालत में।।
जिसके बाद से ही पत्नी रिंकी और प्रेमी मोहम्मद शारूफ अली ने बनाया था प्लान।।
शराब पिलाने के बहाने शारूफ ने हिमेंद्र को बुलाया था भगवानपुर।।
शराब पिलाने के बाद शारूफ ने रस्सी से गला दबाकर की हिमेंद्र की हत्या।।
पत्नी रिंकी से हुई गहन पूछताछ में खुली हत्याकांड की कहानी।।
11 मार्च को हत्या के बाद हिमेंद्र के शव को नहर फेंक लगा दिया था ठिकाने।।
19 मार्च को थाना बड़गांव पुलिस ने नहर से बरामद शव का कर दिया था अंतिम संस्कार।।
बरामद शव के कपड़ों से परिजनों ने की मृतक हिमेंद्र की पहचान।।
प्रेमी मौहम्मद शारूफ और मृतक की पत्नी रिंकी को भगवानपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।
सीडीआर एनालिसिस से हरिद्वार पुलिस ने खोली हत्याकांड की गुत्थी।।




