ऊधमसिंह नगर
दबिश देने आई यूपी पुलिस के साथ आमने सामने की फायरिंग में महिला की मौत


उधमसिंहनगर
उधमसिंहनगर के कुंडा में यूपी पुलिस और भुल्लर के लोगों में आमने सामने की फायरिंग।।
यूपी पुलिस,SOG और भुल्लर के लोगों के बीच हुई फायरिंग के दौरान भुल्लर की पत्नी को लगी गोली मौत।।
दबिश के लिए आए यूपी पुलिस के तीन जवान भी घायल एक कि हालत नाजुक।।
दबिश के दौरान हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी और भारी पुलिस बल।।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुमाँऊ के अन्य जिलों से भी बुलाया गया पुलिस फोर्स।।
कुंडा इलाके में तनाव की स्थिति को संभालने के लिए मौके पर तैनात किया गया भारी पुलिस बल।।
SSP मंजुनाथ टीसी सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल में मौजूद।।




