
मिठ्ठी बेरी में अवैध गौकशी करने वाले बदमशों और पुलिस के बीच मुठभेड़।।
प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आ रहे टेम्पू को रोकने का किया प्रयास।।

टेम्पू में सवार बदमाशों ने पुलिस पर किया फायर।।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो दो बदमाश सुल्तान और फैसल के पैर में लगी गोली।।

दोनों बदमशों को पुलिस ने किया अरेस्ट,टेम्पू चला रहा असलम भी अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक आज फिर गौकशी के इरादे से बदमाश पहुँचे थे ।।

बदमशों के कब्जे से 315 बोर के 2 देशी तमंचे हुए बरामद।।
सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह,SP सिटी प्रमोद कुमार और सीओ भी पहुंचे मौके पर।।
दो घायल बदमशों को प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल किया रेफर।।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पालतू गाय चोरी कर गौकशी की घटना को दिया था अंजाम।।




