
देहरादून पुलिस ने धर दबोचा असरफ हत्याकांड का हत्यारोपी।।
सोहिल उर्फ सलमान को पुलिस ने लिया हिरासत में।।
पैसों के लेनदेन के मामलें में ही आरोपी ने असरफ की थी हत्या.. सूत्र
हत्यारोपी को दून पुलिस ने बिजनौर से धर दबोचा..सूत्र
शुक्रवार को दून पुलिस कर सकती है असरफ हत्याकांड का खुलासा।।
हालांकि सोहिल उर्फ सलमान खोलेगा हत्याकांड के पीछे की वजह।।
डालनवाला के मोहिनी रोड स्थित मकान में बोरे के अंदर बंद मिला था असरफ का शव।।
देहरादून पुलिस के लिए बड़ी सफलता चंद घंटों में ही धरदबोचा हत्यारोपी।।




