
देहरादून।।
हाई प्रोफाइल अधिवक्ता राजेश सूरी हत्या मामलें में तीसरी बार SIT का गठन।।
न्यायालय के आदेशों पर DIG गढ़वाल नीरू गर्ग ने गठित की SIT।।
पूर्व में हुई जाँचों से अशांतुष्ट थी याचिकाकर्ता जताई थी आपत्ति।।
जांच के लिए नही खोला गया बंद लिफाफा-न्यायालय
रीटा सूरी को दिए गए शपथपत्र की भी नही करवाई गई जाँच।।रीटा सूरी
2014 में उच्च न्यायालय से लौटते समय ट्रैन में जहर देने का था मामला।।





