
DGP अशोक कुमार के नाम का इस्तेमाल कर पैसे लेने का मामला।।
मामलें को लेकर विकासनगर के दो अधिवक्ताओं ने DGP से की शिकायत।।
ठगी का शिकार होने का आभास होते ही अधिवक्ताओं ने की DGP से मुलाकात।।
जानकारी मिलते ही DGP ने SSP को दिए दौलत कुँवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश।।
प्रेमनगर थाने में भूमि संबंधी फर्जीवाड़े के में मुकदमे में मदद के नाम पर लिए थे दस लाख रुपए।।
काम न करवाने पर अधिवक्ताओं द्वारा पैसा वापस मांगने पर दौलत कुँवर देता रहा झूठा आश्वाशन।।
भूमि संबंधित प्रकरण में मदद करवाने के नाम पर पीड़ित पक्ष से लिये थे 10 लाख रुपए।।
वही DGP अशोक कुमार की आम जनता से अपील।।
किसी भी ऐसे व्यक्ति के बहकावे में आकर न करें भरोसा।।




