देहरादून
सिनियर सिटीजन के द्वार पहुंची मित्र पुलिस बढ़ाया विश्वास

सीनियर सिटीजन के द्वार पहुंची मित्र पुलिस।।
अकेले रहने वाले बुजुर्ग की हर मदद को तैयार दून पुलिस।।
नए साल के मौके पर रायपुर पुलिस ने 40 बुजुर्गों से मिल जाना हाल चाल।।
सभी बुजुर्गों के घर नए साल पर फल लेकर पहुंची पुलिस।।
कई जरूरतमंद सीनियर सिटीजन को पुलिस ने दवाएं भी करवाई उपलब्ध।।
साथ ही रायपुर पुलिस ने सभी सीनियर सिटिजंस की तैयार की पूरी डिटेल।।
जरूरत के लिए 112,थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी,बिट कॉन्स्टेबल के नंबर भी करवाए नोट।।
समय समय पर हाल चाल जानने के लिए अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के मोबाइल नंबर का बनाया डेटा।।
बुजर्गो ने दून पुलिस का जताया आभार और पुलिस को भी दी नव वर्ष की बधाई।।




