हरिद्वार
जेई एई परीक्षा मामलें में हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही 3 अरेस्ट

सीएम धामी की सख्ती का दिख रहा असर,नकल माफियाओं पर प्रहार।।
पेपर लीक मामलें के साक्ष्य मिलने पर सीएम धामी के आदेशों पर कनखल थानें में दर्ज हुआ था मुकदमा।।
हरिद्वार SIT ने जेई, एई परीक्षा मामलें में की बड़ी कार्यवाही 3 अरेस्ट।।
तीनों आरोपियों से 7 लाख की नकदी और अलग अलग बैंकों के ब्लेंक चेक बरामद।।
जेई/एई पेपर लीक मामलें में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को जल्द पहुंचाया जाएगा सलाखों के पीछे।।
पूरे मामलें को खुद SSP हरिद्वार अजय सिंह कर रहे मोनिटर।।



