ऊधमसिंह नगर
रुद्रपुर पहुंचे DGP ने किया जनसंवाद,समस्याओं का समाधान और सुझावों पर करेंगे अमल

ऊधमसिंहनगर
कुमाऊँ दौरे पर DGP आज पहुँचे रुद्रपुर।।
स्थानीय जनता और प्रतिष्ठित स्कूल अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ किया संवाद।।
DGP अशोक कुमार के सामने कई लोगों ने रखी समस्या और सुझाव।।
समस्याओं के समाधान के लिए डीजीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश।।
अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिसिंग सेवाओं को किया जा रहा चुस्त दुरुस्त… DGP
नशे का कारोबार करने वालों पर भी कसा जा रहा शिकंजा गैंगेस्टर एक्ट में की जा रही कार्यवाही…DGP
मित्र पुलिस का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारियों को भी किया सम्मानित।।
जनसंवाद में DGP,DIG,SSP,SP सिटी सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।।




