
अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देश।।
जिले भर के सभी थाना प्रभारियों और कोतवालों को अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश।।
लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए बनाई गई अलग अलग टीमें।।
तो वही लक्सर के भोगपुर इलाके से अवैध खनन सामग्री से ओवरलोड 2 डंपर एक टैक्टर सीज।।
SSP परमेंद्र डोभाल की खनन माफियाओं को चेतावनी अवैध खनन करने वालों पर होगा सख्त एक्शन




