ऊधमसिंह नगर

कनाडा में बैठे हरजीत ने रची थी महल हत्याकांड की शाजिस,महिला सहित 3 अरेस्ट

DIG नीलेश भरणे और SSP मंजुनाथ टीसी ने किया क्रेशर मालिक महल सिंह हत्याकांड का खुलासा।।

हत्याकांड में शामिल महिला राजविंदर कौर सहित सुखविंदर और प्रभजीत सिंह उर्फ पन्नू अरेस्ट।।

कनाडा में बैठ हरजीत सिंह और उसके बेटे तनवीर ने ही रची थी हत्या की पूरी शाजिस।।

हत्या करवाने के लिए कनाडा में बैठ हरजीत ने ही हायर किए थे दो शूटर।।

पूरी रैकी करने के बाद अगले दिन मोटरसाइकल पर सवार होकर आए थे दो बदमाश।।

घर के बाहर बैठे क्रेसर मालिक महल सिंह को गोली मार हो गए थे फरार।।

पूछताछ में हुआ खुलासा हरजीत सिंह महल सिंह से क्रेशर में मांग रहा था पार्टनरशिप।।

पार्टनरशिप न दे कर दूसरे क्रेशर खुलने में भी डाल रहा था अड़ंगा।।

कनाडा में बैठे हरजीत ने इसीलिए रंजिस के चलते महल सिंह की हत्या का रचा था कांड।।

पन्नू ने पहचान के लिए मृतक महल सिंह और उसके बेटे की भेजी थी फ़ोटो।।

पुलिस को गुमराह करने के लिए पन्नू घटना वाले दिन केदारनाथ दर्शन के लिए हो गया था रवाना।।

पकड़े गए प्रभजोत से 30 कैलीवर की पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद।।

फरार दोनों शूटरों की तलाश में कई पुलिस टीमें दे रहे दबिश।।

वही कनाडा में बैठे हरजीत और उसके बेटे तनवीर के खिलाफ भी होगी गैंगेस्टर की कार्यवाही।।

गिरफ्तार आरोपियों का लिया जाएगा पुलिस कस्टडी रिमांड उगलवायेगी अन्य राज।।

साथ ही सभी आरोपियों की संपत्ति जबतिकरण की भी होगी कार्यवाही।।

उधमसिंहनगर की 5 दिन रातों की मेहनत लाई रंग,3 आरोपियों को किया अरेस्ट।।

UDN पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर किया महल सिंह हत्याकांड का खुलासा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button