देहरादून
नशे के गर्द में फसता युवाओं का भविष्य,लत पूरा करने के लिए बन रहे अपराधी

देहरादून
नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा बन रहे अपराधी।।
स्मैक चरस खरीदने के लिए करते है चोरी और लूटपाट।।
क्लेमेंटाऊन पुलिस ने भी पकडे ऐसे ही 2 शातिर लुटेरे।।
थाना क्षेत्र से लुटे गए 9 मोबाइल फोन आरोपियों से हुए बरामद।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा अब तक 50 से ज्यादा मोबाइल लूट की घटनाओं को दे चुके अंजाम।।
सिर्फ नशे की लत पूरा करने के लिए आरोपी युवक मोबाइल लूट की घटनाओं को देते है अंजाम।।
क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट हो जाते थे फरार।।
SSI सोएब अली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़े शातिर आरोपी युवक।।




