अल्मोड़ा
अगर आप भी मोटी रकम लेकर सफर कर रहे है तो इन बातों का रखें ध्यान वरना

अल्मोड़ा
चुनाव को लेकर अल्मोड़ा पुलिस की सख्ती।।
चप्पे चप्पे पर पुलिस ने बढ़ाया चेकिंग के पहरा।।
हर आने जाने वाले वाहनों को किया जा रहा चेक।।
पुलिस और SST टीम ने काशीपुर की तरफ से आ रही कार से बरामद किए 1 लाख रुपए।।
कार सवार बलवन्त सिंह मौके पर नही दिखा सके कोई वैध दस्तावेज।।
SST टीम ने जब्त की एक लाख की रकम,इनकम टैक्स को दी सूचना।।।
चौखुटिया के खीडा बैरियर पर पुलिस और SST की टीमें लगातार कर रही चेकिंग।।
अगर आप भी गाड़ी में पैसा लेकर सफर कर रहे है तो उसके वैध दस्तावेज भी जरूर रखें।।
वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर आपके पैसों को जब्त किया जा सकता है ।।।




