
IG गढ़वाल के एस नगन्याल ने उत्तरकाशी पहुंच घायलों का जाना हालचाल।।
दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच और अन्य कानूनी कार्यवाही में तेजी से करने के निर्देश।।
घायलों को गोल्डन आवर्स में रेस्क्यू कर उपचार दिलाने पर यात्रियों ने पुलिस प्रशासन का जताया आभार।।
दुर्घटना में 28 घायलों में से 14 को हायर सेंटर किया गया रेफर।।
07 मृतकों के शवों का पंचनामा भर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट भेजा गया।।




