
राजधानी में ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी निजात,देखिए ये है सरकार का प्लान।।
देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के नाम से SPV गठन करने के लिए मिली कैबिनेट की स्वीकृति।।
देहरादून शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदम।।

SPV प्रधानमंत्री ई-बस संचालन को करेगी सुव्यवस्थित।।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित ई- बसों को प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत होगा संचालन।।
साथ ही वर्तमान नगर बस सेवा को भी सुव्यवस्थित करने का भी करेंगे काम।।
पर्यटन सीजन में भी बढ़ जाता है सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव।।
डाइवर्ट प्लान के बावजूद यातायात सामान्य कर पाने में आती है पुलिस को तमाम समस्याएं।।
शहर के जाम को कम करने के लिए बढ़ाई जाएगी ई-बसों का संचालन।।




