
देहरादून रायपुर के राजीव नगर इलाके में रिस्पना नदी भी अपने उफान पर है जहां बरसाती पानी की चपेट में आने से नदी किनारे बनी दुकान बरसाती पानी की भेंट चढ़ गई गनीमत रही की समय रहते दुकान मालिक द्वारा खाली कर दी गई थी जो देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में ढह गई वही नदियों का रुद्ररूप देखते हुए रायपुर थाना पुलिस के द्वारा नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है और जो बरसाती नदियों नालों की जद में हैं उन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है




