उत्तराखंड

IFFI-2025 में “Cinemascape Uttrakhand”सत्र में उत्तराखंड की फ़िल्म नीति की सराहना

Uttarakhand's film policy praised at the "Cinemascope Uttarakhand" session at IFFI-2025

IFFI-2025 में “Cinemascape Uttarakhand” सत्र में उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना

देहरादून, 22 नवंबर 2025। गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के Film Bazaar में “Cinemascape Uttarakhand: Stories in the Mountains” विषय पर विशेष सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखंड की नई फिल्म नीति और बढ़ती शूटिंग संभावनाओं पर चर्चा की गई।

सत्र का संचालन निर्देशक यशस्वी जुयाल ने किया।
मुख्य वक्ता डॉ. नितिन उपाध्याय, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लागू फिल्म नीति-2024 ने राज्य को फिल्म-फ्रेंडली प्रदेश में बदल दिया है।
उन्होंने सिंगल विंडो शूटिंग परमिशन, सब्सिडी, प्रशिक्षण कार्यक्रम और पारदर्शी प्रक्रियाओं को फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ी सुविधा बताया।

अभिनेता-निर्देशक प्रियांशु पैन्यूली ने कहा कि उनकी फिल्म जागर को राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिला और अब उत्तराखंड नई कहानियों व युवा फिल्मकारों के लिए बड़ा मंच बन रहा है।

अंतरराष्ट्रीय निर्माता अरफ़ी लांबा ने कहा कि वैश्विक प्रोडक्शन कंपनियाँ उत्तराखंड की लोकेशन्स, कानून व्यवस्था और सहयोगी माहौल से आकर्षित हो रही हैं।

सभी पैनलिस्ट इस बात पर सहमत रहे कि उत्तराखंड तेजी से भारतीय सिनेमा का उभरता केंद्र बन रहा है।
अंत में डॉ. उपाध्याय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button