हरिद्वार
चुनावी चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी।।
कार सवार नशा तस्करों से बरामद हुई 65 ग्राम स्मैक।।
पूछताछ में बताया कि स्मैक बरेली से देहरादून ले जा रहे थे।।
नशा तस्करों से पुलिस को चाकू भी हुआ बरामद।।
हरिद्वार के चंडीघाट के पास पकड़े गए कार सवार नशा तस्कर।।
नशा तस्करी में दून के चकसानगर का रहने वाला साजिद और बबलू बेग अरेस्ट।।
नशा तस्करों के खिलाफ श्यामपुर थाना में दर्ज किया गया NDPS का मुकदमा।।
More Stories
सोशल मीडिया पर अश्लील और जानलेवा कंटेंट पोस्ट करने वालों को हरिद्वार पुलिस ने पढ़ाया मार्यदा का पाठ
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर हरिद्वार में दरगाह पर मुस्लिम समाज ने चढ़ाई चादर की शांति की दुआ
रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग एक राहगीर के लगी गोली