
राजधानी में बस और मोटरसाइकल सवार में आमने सामने की टक्कर।।
बस चालक ने रॉंग साइड आकर मोटरसाइकल सवार को रौंदा।।
मोटरसाइकल सवार बुरी तरह घायल पहुंचाया अस्पताल।।
बस चालक हादसे के बाद मौके से हुआ फरार,तलाश में जुटी पुलिस।।
यूपी के सहारनपुर की बताई जा रही टैक्सी नंबर की बस।।
राजपुर थाना पुलिस जुटा रही बस चालक के बारे में जानकारी।।
बस कहा से आ रही थी और कहा जा रही थी इस बारे में अभी तक नही मिली जानकारी।।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस के मुताबिक खाली खड़ी मिली पुलिस को बस।।
राजपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के नजदीक की बताई जा रही घटना।।




