
दून पुलिस ने किया 10 पत्थरबाजों की चिंहित।।
आर्थिक मदद देने वाले एक संदिग्ध बैंक खाते को भी करवाया गया फ्रिज।।
अब तक कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर एक बैंक खाते में हो रही थी प्रदर्शन के लिए फंडिंग..पुलिस
प्रदर्शन के दौरान होने वाले खाना, गाड़ी आदि के खर्चो का जिम्मा लेने वाले के नाम से जल्द उठेगा पर्दा।।
प्रदर्शन की आड़ में हुड़दंग और पत्थराव कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने में शामिल,व्यक्तियों,संगठन को भी किया जा रहा चिन्हित।।
साक्ष्य सबूतों के आधार पर पुलिस की कार्यवाही जारी की जा रही धरपकड़।।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस की पैनी नजर।।
भ्रामक और गलत सूचनाएं फैलाने वालों पर रखी जा रही नजर।।




