उत्तराखंडदेहरादून

धामी सरकार के नकल विरोधी कानून के तहत STF और दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड पुलिस और STF ने नकल माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र से हाकम सिंह और पंकज गौड़ नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर 12 से 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। STF की जांच में सामने आया कि अगर उम्मीदवार स्वतः पास हो जाते तो आरोपी पैसे हड़प लेते, और फेल होने की स्थिति में अगली परीक्षा में “एडजस्ट” करने का लालच देकर ठगी की योजना बनाई गई थी।आपको बता दें कि ये वही हाकम सिंह है जो पूर्व में UKSSSC की परीक्षा को प्रभावित करने के आरोप में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था हालांकि उस दौरान भी हाकम सिंह की वजह से वर्तमान सरकार की छवि को धूमिल किया गया था।वही आपको ये भी बता दें कि हाकम सिंह के नकल कांड के बाद ही धामी सरकार ने सख्त नकल कानून बनाया था ताकि कोई भी नकल माफिया काबिल अभ्यर्थियों की काबलियत को ग्रहण न लगा सके।यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त नकल विरोधी कानून के तहत की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता पर कोई आंच नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button