देहरादून
आम जनता के लिए पार्किंग फुल,MDDA कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में पुरानी कार बेचने का चल रहा कारोबार

देहरादून
राजधानी के MDDA काम्प्लेक्स में बनी पार्किंग का हो रहा कॉमर्शियल इस्तेमाल।।
आम जनता की गाड़ियों को पार्क करवाने के बजाए किराए पर दिया गया B2 पार्किंग फ्लोर।।
पुलिस ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था बनाने को परेशान और यहाँ B2 पार्किंग फ्लोर को किराए पर दे पुरानी कार बेचने का चल रहा कारोबार।।
क्या MDDA के जिम्मेदार अधिकारी है इस जानकारी से बेखबर ?
कॉम्प्लेक्स में आने वाली आम जनता के वाहनों की पार्किंग के लिए बने स्थल पर भी वसूला जा रहा मासिक किराया।।
B2 पार्किंग फ्लोर पर USED कार बेचने वालों की लगी कारें।।
जानकारी के मुताबिक MDDA द्वारा GTM ग्रुप को दिया गया था पूरा कॉम्प्लेक्स।।
इस संबंध में जानकारी के लिए MDDA के अधिकारियों से साधा गया संपर्क नही हो सकी बात।।




