देहरादून
कार चालक की लापरवाही के चलते युवक को गवानी पड़ी अपनी जान,हुई दर्दनाक मौत

देहरादून
बोलेरो कार और मोटरसाइकिल सवार की आमने सामने की टक्कर।।
17 वर्षीय मोटरसाइकल सवार युवक अभिनव शर्मा की मौत।।
भानियावाला से देहरादून की तरफ जा रहा था युवक।।
पुलिस के मुताबिक कार चालक रॉंग साइड ला रहा था गाड़ी।।
मोटरसाइकिल सवार युवक को मार जबरदस्त टक्कर मौके पर युवक की कटी टांग।।
आरोपी कार चालक संगम कुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में।।
राहगीरों ने रुक कर घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया था अस्पताल।।
डोईवाला पुलिस ने मृतक युवक को दी सूचना।।
शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही।।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के कुंवावाला की है घटना।।




