लुटेरों की तलाश में दून पुलिस की अलग अलग शहरों में दबिश।।
वारदात में शामिल प्रिंस और विक्रम के दिल्ली रोहिणी स्थित फ्लैट में छापेमारी।।
फ्लैट से पुलिस को लूट से संबंधित बरामद हुए साक्ष्य।।

देहरादून पुलिस को दिल्ली रोहिणी स्थित फ्लैट के बारे में मिली थी जानकारी।।
दिल्ली के साथ ही अन्य संभावित ठिकानों पर भी जारी है दून पुलिस की छापेमारी।।




