पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी पुलिस ने जांच ट्रांसफर होते ही 24 घंटे में किया प्यारे लाल हत्याकांड का खुलासा

पौड़ी
24 घण्टे में पौड़ी पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा।।
फरार हत्यारोपी को पुलिस ने हरियाणा जगादरी से किया अरेस्ट।।
राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुआ था हत्याकांड का मामला।।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर गठित टीम ने हत्यारोपी विक्रम सिंह को किया अरेस्ट।।
आरोपी विक्रम ने सर पर पत्थर से वॉर कर प्यारे लाल को उतारा था मौत के घाट।।
मामूली कहा सुनी में आरोपी ने प्यारे लाल को उतारा था मौत के घाट।।
SSP श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को हत्याकांड के खुलासे पर दिया ढाई हजार का इनाम।।
13 जनवरी को सियालक्ट में पकड़ा मिला था प्यारे लाल का शव।।




