देहरादून
IMA की परीक्षा में पकड़े गए 3 नकलची,STF ने भी की पूछताछ

IMA में हुई ग्रुप C की परीक्षा में 3 नकलची धरे।।
कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगा कर रहे थे नकल।।
पकड़े गए तीनों आरोपी सुखबीर,रोहित और सरवन हरियाणा जिंद के रहने वाले है।।
IMA प्रशासन ने परीक्षा के दौरान तीनों नकलचियों को पकड़ पुलिस के किया हवाले।।
संडे को दून के IMA में आयोजित हुई थी ग्रुप C की परीक्षा।।
तीनों आरोपियों के खिलाफ कैंट कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा।।
मामलें को लेकर तीनों आरोपियों से STF ने भी की पूछताछ।।




