देहरादून
देखिए कैसे देश की टॉप 5 लिस्ट में पहुंची उत्तराखंड की साइबर थाना पुलिस

उत्तराखंड।।
पुलिसिंग को लेकर देश भर में टॉप 5 में उत्तराखंड पुलिस।।
हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज हुई 3250 शिकायतों पर कार्यवाही कर ठगों से बचाए 1 करोड़ रुपए।।
Cybersafe पोर्टल पर शिकायते दर्ज करने में भी उत्तराखंड साइबर पुलिस का पांचवा स्थान।।
हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे सक्रिय रहकर साइबर पुलिस निभा रही अपनी अहम भूमिका।।
ऑनलाइन ठगी और धोखाधडी के शिकार हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए 24 घंटे के प्रयास।।
हाल ही में फर्जी बीमा करवाने वाले रैकेट का भी किया खुलासा।।
बीते दिनों देश के चर्चित पावर बैंक घोटाले का भी किया था खुलासा।।
बीमा,पॉलिसी,लॉटरी,लक्की ड्रा या ऑनलाइन नौकरी के झांसे में आने से बचें न करें इन्वेस्ट।।SSP STF
उत्तराखंड SSP एसटीएफ अजय सिंह की आम जनता से सजग और जागरूक रहने की भी अपील।।




