तो सुराज सेवा दल इसलिए कर रहा था पिटकुल,UPCL का लगातार विरोध

आम जनता के सरोकार को लेकर लंबे समय से सुराज सेवा दल अक्सर सड़कों पर नजर आता रहा है आज भी दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए UPCL के प्रबंध निदेशक अनिल यादव को फिर आड़े हाँथ लिया, तो वही पिटकुल और यूपीसीएल में हुए भ्रष्टाचार में 6 ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद राज्य की ज़ीरो टॉलरेंस धामी सरकार का भी धन्यवाद किया है… साथ ही सरकार से अनिल यादव की बर्खास्तगी की भी मांग रखी है…
जोशी के मुताबिक तमाम टेंडरों में पूर्व से ही प्रबंध निदेशक द्वारा सेटिंग गेटिंग का खेल खेला जा रहा था जिसकी पुष्टि बैंक खातों की डिटेल से होने की बात सुराज दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा कही गई है इतना ही नही सुराज सेवा दल के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज करवाए गए थे वो सभी निराधार है इसकी पुष्टि भी पिटकुल द्वारा आरटीआई में दी गई जानकारी से साफ हो गई है…
वही जोशी का कहना है कि विभाग में हुए 1000 करोड़ रुपए के घोटाले की रिकवरी सरकार को करनी चाहिए ताकि बिजली की कीमत बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी ही नही…. इसीलिए आम जनता की जेब पर जोर न पड़े और बिजली की दरों में बढ़ोतरी न होने का विरोध लगातार सुराज सेवा दल द्वारा किया जा रहा था




